*चकिया पुलिस ने गोवंश तस्कर को किया गिरफ्तार*

*चकिया पुलिस ने गोवंश तस्कर को किया गिरफ्तार*

*गोवंशों को गाड़ी में लादकर ले जा रहा था बिहार ।*
चंदौली(अविनाश तिवारी)

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे गोतस्करी विरोधी अभियान के तहत चकिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 16 सितंबर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक मैजिक वाहन से दो गोवंश बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण में थाना चकिया के थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने वनभीषमपुर से ताला जाने वाले रास्ते पर एक मैजिक वाहन (नंबर UP65AR3552) को रोककर तलाशी ली, जिसमें दो गोवंश लदे हुए थे। पुलिस ने तुरंत वाहन और गोवंशों को जब्त कर लिया और चालक अरुण खरवार उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया।
*पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा*
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अरुण खरवार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर मुरारपुर गांव से इन गोवंशों को गाड़ी में लादकर ले जा रहा था। उसका साथी मोटरसाइकिल से आगे-आगे चल रहा था और रास्ते की जानकारी दे रहा था। उनका मकसद इन गोवंशों को बिहार के रामगढ़ ले जाना था, जहां वे इन्हें 20 से 22 हजार रुपये प्रति गोवंश के हिसाब से गोकशी करने वाले व्यापारियों को बेच देते थे। आगे, इन गोवंशों को पश्चिम बंगाल ले जाया जाता था।पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल और मैजिक वाहन भी बरामद किया है। इस संबंध में चकिया थाने में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles