
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई बाइक सवार घायल
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई बाइक सवार घायल
चंदौली (अविनाश तिवारी ब्यूरो )
नौगढ़ तहसील में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है,बुधवार को शाम एक दर्दनाक दुर्घटना हुई।घर से मधुपुर जा रहे मझगावा निवासी अनिल 25 वर्ष की बाइक चोरमरवा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।जिससे अनिल जमीन पर गिर गया।जमीन पर गिरने से अनिल के सर में ज्यादा चोट आई जिससे ब्लडिंग हो रहा था ।राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा नौगढ सी एस सी सेंटर पहुचाया गया। जहा पर डा.अजीत सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।स्थिति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल चंदौली रेफर किया गया।