27 साल बाद रेलवे करमा स्टेशन का हुआ उद्घाटन 

27 साल बाद रेलवे करमा स्टेशन का हुआ उद्घाटन

करमा सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

करमा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 27 साल बाद मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे अनामुल हक सी, ए, ओ, द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया इसके बाद मालगाड़ी को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया। राहुल सिंह डिप्टी एस, टी, ने बताया कि इस स्टेशन के बनने से नया इलेक्ट्रानिक सिस्टम, इंटरलॉकिंग मालगाड़ियों का हॉल्ट , ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के साथ सुरक्षा में वृद्धि होगी।खैराही और लूसा स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 20 किमी होने से गाड़ियों को आवाजाही में दिक्कतें होती थीं।रेलवे विभाग द्वारा करमा में स्टेशन शुरू करने के निमित्त कार्यालय मेंटीनेंस रूम,ओ,फ़, सी,रूम, पैनल रूम, आई, पी,एस रूम,एवं , ट्रैक का निर्माण पुरा हो चुका है।1956 में चुनार चोपन रेलवे ट्रैक का निर्माण कराया गया था। उसके बाद रेलवे हॉल्ट करमा चालू किया गया था। 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री राम विलास पासवान द्वारा रेलवे हॉल्ट को बंद किया गया था ग्रामीणों द्वारा हमेशा हॉल्ट चालू करने की मांग की जा रही थी। अब स्टेशन बन कर चालू हो गया है।ब्रह्मा नंद, त्रिपाठी,ने बताया कि 1998 से पहले पैसेंजर ट्रेन का ठहराव करमा स्टेशन पर होता था जिससे क्षेत्र की जनता को चुनार आने जाने में सुबिधा होती थी लेकिन जब से हाल्ट को बंद कर दिया गया काफी दिक्कत हो रही है क्षेत्रीय लोग भगवती प्रसाद, आलोक कुमार, इंद्रजीत राम विशाले शुक्ल, रामसजिवन त्रिपाठी, आदि ने कहा कि जनता को चुनार जाने के लिए समय एवं अधिक धन भी खर्च करना पड़ता है ऐसी स्थिति में पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव जरूरी है।इस स्टेशन से करमा, हिनौता, पड़रवा, खोराडीह,सिरसियाठकुराई, गणेशपुर, करकोली, विशुनपुरा, टिकुरिया, मदैनीया, सिरवित, समेत कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है।ग्रामीणों का कहना है कि स्टेशन शुरू करके पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी किया जाए। उक्त अवसर पर रेलवे अधिकारी आलोक कुमार, दीपक भारद्वाज विभु रंजन, आकाशू गोविंद,राम सिंह मीणा, के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles