भाजपा मंत्री संजीव गौड़ का सपा सांसद छोटेलाल खरवार के घर पहुँचना, सियासी हलचल तेज।

भाजपा मंत्री संजीव गौड़ का सपा सांसद छोटेलाल खरवार के घर पहुँचना, सियासी हलचल तेज।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
देश के सबसे बड़े चुनावों में से एक उप राष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को सम्पन्न हुआ, जिसमें एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन भारी मतों से विजयी हुए। लेकिन चुनावपरिणाम से ज़्यादा चर्चा इस बात की हो रही है भाजपा के जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ सपा सांसद छोटेलाल खरवार के घर क्यों पहुंचे?यह सवाल अब सिर्फ़ सोनभद्र ही नहीं बल्कि गावों सियासत में भी हलचल पैदा कर रहा है।
बीजेपी मंत्री का समाजवादी पार्टी के सांसद के घर जाना लोगों को खटक रहा है। क्या यह सिर्फ़ शिष्टाचार भेंट थी या इसके पीछे कोई राजनीतिक गणित छुपा है?
बता दें भारतीय जनता पार्टी के सांसद पूर्व रहे परन्तु लोक सभा चुनाव 2024 में सपा के टिकट पर रॉबर्ट्सगंज से जीते छोटेलाल खरवार का भाजपा मंत्री से अचानक संपर्क बनाना कई सवाल खड़े करता है।क्या यह मुलाकात उप राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग से जुड़ी थी?क्या बीजेपी, विपक्षी सांसदों के जरिए अपनी गिनती और मजबूत करना चाहती थी?या फिर यह किसी बड़े राजनीतिक समीकरण का हिस्सा है? वैसे तो
यह सभी जानते हैं कि छोटेलाल खरवार पहले भाजपा से सांसद रह चुके हैं। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ी और 2024 में समाजवादी पार्टी से टिकट पाकर रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की।सपा ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले के तहत उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या खरवार पार्टी की नीतियों और उसूलों पर खरे उतर रहे हैं?
छोटेलाल खरवार के घर भाजपा मंत्री संजीव गौड़ की मौजूदगी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।पहले इसे एडिटेड फोटो बताया गया, लेकिन जब इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जानकारी दी गई तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजा प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर पुष्टि की कि फोटो असली है और यह खरवार के आवास की ही है। लोगों की चर्चाएं जारी है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या समाजवादी पार्टी अपने सांसद के इस रुख पर कोई कड़ी कार्रवाई करेगी या फिर मामले को नज़र अंदाज कर देगी।अगर पार्टी चुप रहती है तो यह संदेश जाएगा कि सपा के कुछ सांसद चुनावी समय में भी भाजपा के संपर्क में रहते हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे सांसद पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा सकते हैं और भविष्य में संगठन के लिए खतरा बन सकते हैं।
उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के कई सांसदों पर क्रॉस वोटिंग करने के आरोप लगे हैं। इस बीच भाजपा मंत्री और सपा सांसद की मुलाकात ने शक को और गहरा दिया है।क्या खरवार ने भी वोटिंग के दौरान पार्टी लाइन से हटकर मतदान किया? यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस मुलाकात ने निश्चित तौर पर इस चर्चा को हवा दे दी है। सबसे
*बड़ा सवाल*


आखिर भाजपा मंत्री संजीव गौड़ उप राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले सपा सांसद के घर क्यों गए? क्या यह मुलाकात सिर्फ़ एक औपचारिकता थी या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक सौदा छुपा है?क्या समाजवादी पार्टी इस मामले में कठोर रुख अपनाएगी या अपने सांसद की हरकत को अनदेखा करेगी?
क्या इस मुलाकात का सीधा संबंध उप राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग से है?


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles