खबर का असर -भरूहा फिडर की आपूर्ति बहाल

खबर का असर-
भरूहा फिडर की आपूर्ति बहाल
करमा/सोनभद्र विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पसही विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले भरुहा फिडर की विद्युत आपूर्ति बीते दिवस लगभग 18,19 घंटे बाधित रही जिसको लेकर उपभोक्ताओं ने उप केंद्र पर पहुंचकर जमकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरोध में नारेबाजी की जिससे इस फिडर को कम रोस्टिंग के साथ आपूर्ति मिलने लगी है।
बता दें कि पसही विद्युत केंद्र से संचालित होने वाले भरुहा फीडर के अंतर्गत कई गांव अतरवा,खैराही, भदोही ,भरूहा, बहेरा ,टिकुरिया, समेत अन्य गांव आते हैं जिसमें बीते दिवस इन गांव की आपूर्ति किसी कारण बस बदहाल में हो गई थी ।जिससे 18,से19 घंटे आपूर्ति बाधित रही पानी की समस्या को देखते हुए उपभोक्ताओं ने उप केंद्र पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की थी। यह देख उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता ने उपस्थित लोगों को समझाते हुए आपूर्ति बहाल करने की बात करते हुए समझा बूझकर मामले को शांत कराया था। जिसको इंडिया न्यूज़ लाईव टीवी पर प्राथमिकता के आधार चलाया था  जिससे हर समस्या को दूर करते हुए मानक के अनुरूप सप्लाई की जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles