
मुख्खा फॉल पिकनिक मनाने गए तीन युवक पानी में लापता
मुख्खा फॉल पिकनिक मनाने गए तीन युवक पानी में लापता
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुख्खा फॉल में दो अलग घटनाओं में पिकनिक मनाने गए तीन युवक पानी में डूबकर लापता हो गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पहली घटना में बताया जा रहा है कि रविवार को चार दोस्त- विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल, जो कि रॉबर्टसगंज से पिकनिक मनाने मुख्खा फॉल गए थे। वे चट्टानों से बहते पानी के पास बैठकर मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान, अचानक गेट खुलने से पानी का बहाव तेज हो गया। इससे बाहर निकलते समय राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल और इंद्रजीत पटेल, दोनों निवासी नई बाजार, तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए और लापता हो गए।
वहीं दूसरी घटना में इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि बुद्धू निवासी मरुवट शिवद्वार द्वारा उनके भाई श्रीराम (45) के लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से लापता युवकों की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है, जो जल्द ही बचाव कार्य में शामिल होगी।