फर्जी फास्ट टैग लगाकर अवैध परिवहन कर्ता अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फर्जी फास्ट टैग लगाकर अवैध परिवहन कर्ता अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा फर्जी फास्टैग लगाकर अवैध परिवहन करने वाले अभियुक्त/वाहन चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मु0) अनिल कुमार के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा एवं खनन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UP 64 CT 2189 को चेक किया गया तो उक्त वाहन द्वारा फर्जी फास्टटैग लगाकर अवैध परिवहन करना पाया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। वाहन को अभिरक्षा में लेते हुए खनन अधिकारी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-956/25 धारा 303(2), 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस एवं धारा 3(1)58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवरण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त/चालक चन्द्रशेखर पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मलेवर मोहल्ला मलेवरिया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली उम्र करीब 23 वर्ष को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बुधवार शाम को रोडबेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजें गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उमाशंकर यादव ,हे0का0 अभिमन्यू यादव चौकी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles