ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय में मानव तस्करी के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय में मानव तस्करी के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
बाल तस्करी से आजादी 3.0 अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम।
प्राप्त जानकारी अनुसार बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर बाल तस्करी / मानव तस्करी के रोकथाम हेतु गुरुवार को ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय हिन्दूआरी रॉबर्ट्सगंज में छात्रों को बाल तस्करी की रोकथाम और इससे निपटने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि बाल तस्करी एक जघन्य अपराध है, जिसमें बच्चों को जबरन बाल श्रम, यौन शोषण, गुलामी के लिए स्थानांतरित या प्राप्त किया जाता है।इस अपराध के बारे में जागरूकता फैलाने, शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए परिवारों और समुदाय के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यदि आपको बाल तस्करी का संभावना है, तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर तुरंत संपर्क करें और 112 पुलिस सहायता पर संपर्क करें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडेय, सदस्य अमरेश चंद्र पाठक,थाना मानव तस्करी रोधी से प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह, महिला आरक्षी शालिनी वैश्य ,जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक मुकेश सिंह रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles