
ट्रेन चलाओ… ट्रेन चलाओ.. ट्रेन चलाओ, के नारेबाजी कर रहे हैं ग्रामीण। जानें क्या है पूरा मामला?
ट्रेन चलाओ… ट्रेन चलाओ.. ट्रेन चलाओ, के नारेबाजी कर रहे हैं ग्रामीण। जानें क्या है पूरा मामला?
पीलीभीत
पीलीभीत से मैलानी को चलने वाली ट्रेन 31मई 2018 को पूरनपुर जोगराजपुर मैलानी रूट पर ट्रेन संचालन यह कह कर बंद हुआ था कि 2-3 साल में बड़ी रेल लाइन के पड़ने के बाद ट्रेन शुरू कर दी जायेगी,, परन्तु 5 साल हो गए रेल विभाग की लापरवाही के चलते ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो सका है जबकि शाहगढ तक रेल लाइन का काम एक साल से कम्प्लीट है, मैलानी से ट्रेनों का संचालन हो रहा है इसको शाहगढ तक भी बढ़ाया जा सकता है.. ट्रेन का संचालन न होने से 94 गाँव सेरामऊ उत्तरी की जनता के साथ साथ कुरैया,पूरनपुर, दुधिया खुर्द, लालपुर अमृत शाहगढ प्रसादपुर आदि क्षेत्र की लाखों जनता के सामने आवागमन की भारी समस्या है कई बार मांग करने बाद भी रेल विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है…. ट्रेन संचालन शुरू करने की मांग को लेकर दिनांक 22 मई 2023 को 11 बजे जोगराजपुर स्टेशन के पास एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन कर रहे है ग्रामीण।
Posted by- मनोज कुमार शर्मा