₹2000 के नोट पर आया नया अपडेट, बदलने के लिए जरूरी नहीं ये डॉक्यूमेंट, SBI का सर्कुलर।
अगर आप ₹2000 के नोटों को बदलने के लिए बैंक जाते हैं तो किसी फॉर्म को भरने या आईडी प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) निशा खाओ में एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है।
2000 rupees currency note: अगर आप ₹2000 के नोटों को बदलने के लिए बैंक जाते हैं तो किसी फॉर्म को भरने या आईडी प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाओं में एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। SBI सर्कुलर के मुताबिक एक बार में 20,000 रुपए की सीमा तक ₹2000 के नोट बदले जा सकेंगे।
30 नवंबर तक मौका
रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। इसके तहत अगर आपके पास ₹2000 के नोट है तो 23 मई से 30 सितंबर के बीच अपने बैंक ब्रांच जाकर इसे दूसरे नोट में बदल सकेंगे। इसके अलावा ₹2000 के नोट को बैंक में जमा करने का विकल्प भी मौजूद है। बैंक में रकम डिपॉजिट करने पर भी कोई अतिरिक्त फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। पहले की तरह सामान्य नियमों के तहत आप रकम को डिपाजिट कर सकेंगे।
जिन ग्राहकों के पास बैंक के अकाउंट नहीं है वो भी शाखा में जाकर ₹2000 के नोटों को बदल सकेंगे। वहीं जिन ग्राहकों को डिपाजिट करना है उन्हें केवल केवाईसी मानदंडों का पालन करना होगा।
क्यों लिया गया फैसला
रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट वापस लेने के फैसले पर का ऐसा देखा गया कि ₹2000 मूल्य के नोट का इस्तेमाल अब लेनदेन में आमतौर पर इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसी के साथ बैंकों के पास अन्य मूल्यों के नोट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने से लोगों को नोट देने में कोई समस्या नहीं होगी। इसे ध्यान में रखने के साथ आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के अनुरूप ₹2000 मूल्य के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया गया है। हालांकि ₹2000 मूल्य के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय से भी बदल सकेंगे नोट
आरबीआई ने लोगों से बैंक जाकर ₹2000 के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा है। लोग किसी भी बैंक शाखा में जाकर 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं। आरबीआई के 19 छेत्रीय कार्यालयों मैं भी ₹2000 के नोट को बदलने की सुविधा दी जाएगी। आरबीआई के मुताबिक ₹2000 के करीब 89% नोट मार्च 2017 से पहले ही जारी किए गए थे और अब उनका चार पांच साल का अनुमानित जीवनकाल खत्म होने वाला है।