
*लोगों को जाम से मिली राहत ,चकिया में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ।*
*लोगों को जाम से मिली राहत ,चकिया में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ।*
अविनाश तिवारी (जिला ब्यूरो )
चंदौली के चकिया नगर में प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम और प्रभारी अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा , और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने किया।
प्रशासन की कार्रवाई अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल की मौजूदगी में इन अवैध कब्जों को हटाया गया।
*जनता की प्रतिक्रिया*
जनता की प्रतिक्रिया जहां एक तरफ अतिक्रमण हटाने से अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना हुई।











