
आई आई टी जी (Advanced) में डीएवी के आदर्श ने लहराया परचम।
आई आई टी जी (Advanced) में डीएवी के आदर्श ने लहराया परचम
सोनभद्र(सेराज अहमद /विनोद मिश्र)
18 जून को जारी किए गए IIT JEE (Advanced) के परीक्षा परिणाम में डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के छात्र आदर्श कुमार पाण्डेय ने माता-पिता एवं विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है।
आदर्श के इस सफलता पर उनके के पिता मनोज कुमार पाण्डेय एवं रेनू पाण्डेय तथा अभिभावक विनय कुमार पाण्डेय ‘अधिवक्ता’ ने मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि IIT JEE (Advanced) के परीक्षा-परिणाम में आदर्श ने कॉमन रैंक लिस्ट में 10667वीं रैंक तथा जेनरल ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट में 1456वीं रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आदर्श पाण्डेय आरम्भ से मेधावी रहा है। कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी आदर्श ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आदर्श को बधाइ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।