
महिला स्वंय सहायता समूह के द्वारा निकाली गई बीमा क्लेम जागरूकता रैली।
ब्यूरो चीफ इद्रीश अंसारी
श्री बंशीधर नगर- जेएसएलपीएस नरही क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत चितविश्राम के बरडीहा ग्राम में व पिपरडीह ग्राम में एक दिवसीय बीमा क्लेम जागरूकता रैली निकाली गई।उक्त विषय के संबंध में हम आपको बताते चले की जागरूकता रैली ग्राम संगठन के अध्यक्ष शायरा खातून के नेतृत्व में निकाला गया। रैली में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल थे रैली के बाद महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की बैठक कर पीएमजेजेवाई एवं पीएमएसबीवाई बीमा कराने तथा उससे होने वाले लाभ की जानकारी जेंडर सीआरपी असतरुण निशा द्वारा दिया गया। जेंडर सीआरपी असतरुन निशा व बीआरपी दिप सीखा ने कहा कि सभी व्यक्ति जिनका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गया है ,उनके लिये बीमा करवाना जरूरी है बीमा कराने से क्या क्या लाभ मिलता है इसके बारे में उन्होंने विस्तार जानकारी दिया। बीमा जागरूकता रैली बरडीहा मकबूल अहमद के घर से निकलकर नाहर टोला होते हुए गांव के कई टोलों का भ्रमण करते हुये मस्जिद के पास पहुंचकर सम्पन्न हुआ।बीमा जागरूकता रैली में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य सलमा बीबी,नुरेशा बीबी,एडब्लू तबस्सुम बीबी,सरिता देवी,उर्मिला देवी,सफिया बीबी,सहिया मदीना बीबी सहायिका सुमित्रा देवी,वार्ड सदस्य फुलमोहमद अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे।