
*सड़क दुर्घटना मे बालक की मौत।*
*सड़क दुर्घटना मे बालक की मौत।*
चंदौली(अविनाश तिवारी ब्यूरो)*
शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव के निवासी संजय गुप्ता के 5 वर्ष पुत्र शिवा की स्कूल बस द्वारा कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग रहा था कि ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया, मौके पर पुलिस पहुंचकर बस व चालक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आपको बता दे की चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव के निवासी संजय गुप्ता के पांच साल के इकलौते पुत्र को स्कूल बस ने रौदा दिया। जिससे घटना स्थल पर ही माशूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने की कोशिश किया लेकिन ग्रामीणों ने बस को घेर कर आगे पकड़ लिया।सुचना के बाद पहुंची शहाबगंज पुलिस ने बस सहित चालक को कब्जे मे ले लिया। मृतक की पहचान शिवा पुत्र संजय गुप्ता भूसी गांव के निवासी के रूप मे हुईं। घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक शिवा माता-पिता का इकलौता संतान था, जिससे उसे घर का चिराग बुझ गया। घटना के बाद ग्रामीणों मे आक्रोश देखने को मिला। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई। इस संबंध में सहाबगंज थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि भूसी गांव के पांच वर्षीय शिवा की शौच जाते समय विंध्य वैली पब्लिक स्कूल बबुरी की बस से दुर्घटना में मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बस एवं चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।