
आज झारखंड में आएगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, हाईकोर्ट के नए भवन का करेगी उद्घाटन; ये रहा पूरा कार्यक्रम।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बुधवार को झारखंड आएगी। वह पहले देवघर पहुंचेगी और बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेगी। यहां से रांची पहुंचेगी और शाम 5:00 बजे हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू बुधवार को झारखंड आएगी। वह पहले देवघर पहुंचेगी और बाबा वेद नाथ की पूजा अर्चना करेगी। यहां से रांची पहुंचेगी और शाम 5:00 बजे हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। हाईकोर्ट भवन के उद्घाटन से पहले उनका कार्यक्रम राजभवन में पीवीटीजी समूह संवाद का है।
खूंटी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत
25 मई को राष्ट्रपति खूंटी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेगी। वे कुछ महिलाओं से संवाद भी करेगी। वहां से राजभवन लौटेगी और शाम 4:00 बजे नामकुम स्थित ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। शाम 7:30 बजे राजभवन में नागरिक सम्मान और रात्रि भोज होगा। अपने दौरे के क्रम में राष्ट्रपति झारखंड के वीर सपूतों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी। 26 मई को सुबह 11:00 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के साथ आईपीएस अफसरों को इस में लगाया गया है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 5 हजार जवान
राष्ट्रपति की सुरक्षा में 5 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 28 सौ जवानों को ट्रैफिक में लगाया गया है। सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है। राष्ट्रपति कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर 3 लेयर की सुरक्षा रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 9 आईपीएस के अलावा डीएसपी, इस्पेक्टर, दरोगा वह दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है। धुर्वा स्थित नए हाईकोर्ट भवन के उद्घाटन कार्यक्रम स्थल के आसपास में अवैध पार्किंग वर्जित रहेगी। कार्यक्रम अस्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को 24 सेक्टरों में बांटा जाएगा
अधिकारियों को राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया गया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को 24 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें करीब 3000 पदाधिकारी वह जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। शहर भर में ट्रैफिक के 24 सेक्टर बनाए गए हैं। इन सेक्टरों में ट्रैफिक के पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने में यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो।
राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित दो सूची भवनों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए गए भवनों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथी भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम लगातार सत्यापन कर रही है।