
* दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।*
* दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।*
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो
चंदौली जिले में आगामी दुर्गा पूजा, रामलीला और दशहरा जैसे त्योहारों के मद्देनजर, चंदौली पुलिस लाइन सभागार में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने की। बैठक में त्योहारों के आयोजकों, धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया।किसी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी
जिलाधिकारी ने आयोजकों और आम लोगों से बातचीत की और उनके सुझाव सुने। कुछ आयोजकों ने अपनी समस्याएं भी बताईं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश किये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बार किसी भी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसा माहौल बनाएं, जिससे लोग बिना किसी डर के त्योहार मना सकें। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए और चेतावनी दी कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लाउडस्पीकर और सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों के अनुसार ही होगी। पूजा समितियों को भी कई अहम निर्देश दिए गए हैं। सभी को इनका पालन करना होगा….
1 .पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना।
2 .अग्निशमन यंत्र और उचित लाइटिंग की व्यवस्था करना।
3 .महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाना।
4 .सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति करना।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो भी व्यक्ति समाज का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।











