
*भूमि पैमाइश पड़ताल में व्यापक अनियमितता को लेकर ग्रामीण किसानों ने किया जबरदस्त
*भूमि पैमाइश पड़ताल में व्यापक अनियमितता को लेकर ग्रामीण किसानों ने किया जबरदस्त
विरोध-प्रदर्शन, सौंपा मांग-पत्र*
•-भौतिक पैमाइश कराकर तरमीम व पड़ताल की कार्यवाही अमल में लाया जाना जनहित में नितान्त आवश्यक
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकासखंड के गुरमा मारकुंडी तथा अवई के दर्जनों ग्रामीण सोमवार की दोपहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामप्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी सोनभद्र तथा जिला बंदोबस्त अधिकारी सोनभद्र से चकबंदी प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओ को लेकर मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौपा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बैठक करके सरकारी जंजीर से जमीनों की पैमाइश करते हुए उनका ग्रामीणो को मालिकाना हक सौपा जाएगा ।सौंपे गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि वर्तमान समय में मौजा मारकुण्डी, परगना- अगोरी. तहसील- राबर्ट्सगंज, जनपद- सोनभद्र मे चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत चकबन्दी अहलकारानों द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व जमीनों का तरमीम व पड़ताल किया जा रहा था। इस दरम्यान चकबन्दी अहलकारानों द्वारा जमीनों का बिना भौतिक पैमाइश के ही नापी की जाने लगी और चकबन्दी अहलकारानों द्वारा बिना जंजीर गिराये अपने पैरों से जमीनों की नापी की जाने लगी। इस पर आपत्ति की गयी, तो सम्बन्धित चकबन्दी कार्मिकों द्वारा कहा गया कि हमारा बहुत पुराना अनुभव है और हम लोग ऐसे ही जमीन नाप देंगे। भारी विरोध पर चकबन्दी अहलकारानों द्वारा नापी कार्य रोक दिया गया और इस सम्बन्ध में बीते दिनांक 20.09.2025 दिन शनिवार को मौजा मारकुण्डी अंतर्गत रामलीला मंच पर बैठक निर्धारित की गयी। निर्धारित तिथि को चकबन्दी प्राधिकारियों का इंतजार करते रहे, परन्तु वे नहीं आये तथा चकबन्दी कानूनगो व सहायक चकबन्दी अधिकारी से जरिये दूरभाष वार्ता की, तो तत्सम्बन्धित चकबन्दी प्राधिकारियों द्वारा कहा गया कि जमीन के बाबत् चकबन्दी नहीं होगी, क्योंकि नगर पंचायत चुर्क घुर्मा व प्रार्थीगण के वार्ड के कुछ कतिपय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में चकबन्दी प्राधिकारियों द्वारा कार्यालय नगर पंचायत- चुर्क घुर्मा, सोनभद्र के पत्रांक- 150 न०पं०चु०घु०/ 2025-26 दिनाक 23.08.2025 उपलब्ध कराया गया, जिसमें नगर पंचायत द्वारा वार्डों को चकबन्दी प्रक्रिया से पृथक रखे जाने का कहा गया ह। अवगत कराना है कि वार्ड सं0-2 व 9 भले ही नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के अन्तर्गत आते हों, परन्तु जमीन मौजा मारकुण्डी, परगना अगोरी, तहसील राबर्ट्सगंज अन्तर्गत है, जो चकबन्दी प्रक्रिया से आच्छादित है और नियमानुसार चकबन्दी होनी चाहिए। सोचनीय तथ्य यह है कि यदि दिनांक-23.08.2025 को ही चकबन्दी प्राधिकारियों को नगर पंचायत चुर्क घुर्मा का उक्त पत्र प्राप्त हुआ था, तो विगत एक सप्ताह पूर्व किस आधार पर चकबन्दी प्राधिकारियों द्वारा जमीनों का चकबन्दी प्रक्रिया के तहत तरमीम व पड़ताल की जा रही थी। इस प्रकार यह साबित व प्रमाणित है कि जमीन, जो मौजा मारकुण्डी अंतर्गत हैं और चकबन्दी प्रक्रिया से आच्छादित हैं। ऐसी दशा में जमीनों को चकबन्दी प्रक्रिया के तहत भौतिक पैमाइश कराकर तरमीम व पड़ताल की कार्यवाही अमल में लाया जाना जनहित में नितान्त आवश्यक है।ग्रामीणों ने जमीनों को चकबन्दी प्रक्रिया के तहत भौतिक पैमाइश कराकर तरमीम व पड़ताल की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव,वार्ड सभासद 2 उषा देवी,नारदराव,पारस,रामबचन,इकबाल,महेश,कमलेश पाल,छत्रधारी,लल्लन,विजय कुमार,रामसजीवन,रामलखन,सलीम,सुमित्रादेवी,सरस्वती,फुलवंती,जोखनी,कलावती देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।











