
दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर से एक की मौत तीन घायल
दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर से एक की मौत तीन घायल
करमा सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठुकराई पुरवा अकड़ी पर आमने सामने दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो जाने से रामनारायण कोल पुत्र डगंर कोल 52 वर्णन निवासी तालर थाना राजगढ़ जिला मिरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि रामनायण के साथ बैठी पायल पुत्री रामनायण 18 वर्ष घायल हो गई जबकि सामने खैरपुर की तरफ से आ रहें मोटरसाइकिल चालक सुबास यादव पुत्र बालेश्वर यादव 3० वर्ष गंभीर चोटे आई साथ में बैठे चचेरे भाई मनोज यादव पुत्र रामबली यादव 25 वर्ष घायल हैं स्थानीय लोगों द्वारा
तत्काल निजी साधन से इलाज हेतु वाराणसी टा्मा सेंटर ले कर चले गए सुचना पर पहुचीं करमा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवस्यक कार्यवाही मे जुट गयी घटना करीब 3’40 बजे की है