मतदाता सूची जैसे संवेदनशील कार्यों में न बरतें लापरवाही-उपजिलाधिकारी

मतदाता सूची जैसे संवेदनशील कार्यों में न बरतें लापरवाही-उपजिलाधिकारी
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल तहसील सभागार में विधानसभा के वोटर लिस्ट कार्यक्रमों के एकदिवसीय बी एल ओ प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव का कार्य और मतदाता सूची जैसे पुनरीक्षण कार्यक्रमों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें l श्री त्रिपाठी ने अभिषेक उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाह बीएलओ को एक अल्टीमेटम देते हुए उनकी सूची बनाएं और तत्काल उन पर विभागीय कार्रवाई की जाए, क्योंकि निर्वाचन का कार्य, डोर टू डोर मतदाताओं का सत्यापन, एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम यदि और अव्यवस्थित है तो उन्हें सूचीबद्ध करते हुए एक परिवार का नाम एक जगह ही रखें, श्री त्रिपाठी ने नजरी नक्शा को बनाने की बात बड़ी ही सरलता से समझाया और कहा कि सभी लोग अपने मोबाइल से बीएलओ एप अवश्य डाउनलोड करते हुए कार्य करें,साथ ही 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या को सत्यापित करने के साथ ही साथ एक सेल्फी और शतायु मतदाताओं की डॉक्यूमेंट भी अनिवार्य रूप से जमा करना है । उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अनुभाग संख्या को टोलावार ,मजरा वार व्यवस्थित करना है ।दो चरणों में बी एल ओ का प्रशिक्षण सोमवार की शाम को समाप्त हुआ जिसमें मुख्य रूप से नायब तहसीलदार विदित त्रिपाठी, ए डी ओ एस टी महेंद्र कुमार, अतेंद्र कुमार सिंह, विवेकानंद मिश्र, विजय शंकर, सहित सैकड़ों की संख्या में बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles