
*गौ तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, पांच तस्कर गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद।*
*गौ तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, पांच तस्कर गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद।*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
जनपद चंदौली के सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से 4 गोवंश बरामद किए हैं और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई, जो ज़िले में गो-तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं।
यह कार्रवाई 21 सितंबर 2025 को हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोवंश को लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सैयदराजा पुलिस टीम नेNH-02 हाइवे पर जेठमलपुर गांव के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान, पुलिस ने दो गाड़ियों, एक बोलेरो मैक्स पिकअप (HR67E982) और एक मैजिक (UP65JT6491) को रोका।तलाशी लेने पर गाड़ियों में 4 गोवंश मिले। पुलिस ने तुरंत पांचों तस्करों को पकड़ लिया।
पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो हरियाणा के पानीपत और तीन वाराणसी के हैं। हरियाणा से आर्यन (पुत्र सतिश) और साहिलपुत्र सेतास) वाराणसी से गौतम कुमार (पुत्र लाल बहादुर), वंशराज कुमार (पुत्र जिउत राम) और विधायक (पुत्र बाढ़ू) गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो गाड़ियाँ: बोलेरो मैक्स पिकअप और मैजिक, चार गोवंश,पाच मोबाइल फोन और 180 रुपये।
इस मामले में सैयदराजा थाने में मु.अ.सं. 279/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल ऑपरेशन में सैयदराजा पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान, कांस्टेबल देवेंद्र मौर्या, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह और हेड कांस्टेबल अनिल सरोज शामिल रहे।











