
नशे में चूर युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
नशे में चूर युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शाहगंज / अवसाद से ग्रसित एवं नशे में चूर युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है, मंगलवार को 11:00 शाहगंज कस्बा प्रभारी अजय श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया साथ ही शव के पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है। मृतक छविंदर पुत्र बुद्धवंत निवासी पथरिया
महुआरिया राजपुर थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र 25 वर्ष के द्वारा दी थी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है, मृतक के पिता की सूचना पर प्रभारी चौकी कस्बा शाहगंज अजय श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित हैं शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है











