
*एमपैक्स सदस्यता महाअभियान मे अपेक्षित प्रगति न होने पर सहायक आयुक्त सहकारिता ने व्यक्त की नाराजगी*
*एमपैक्स सदस्यता महाअभियान मे अपेक्षित प्रगति न होने पर सहायक आयुक्त सहकारिता ने व्यक्त की नाराजगी*
•-सोनभद्र मे बीपैक्स सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक, दिया संबंधितों को चेतावनी
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।एमपैक्स सदस्यता महाअभियान को प्रारंभ हुए लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद अपेक्षित प्रगति न होने पर सहायक आयुक्त सहकारिता सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियो को चेतावनी दी है।सहायक आयुक्त ने इस संबंध मे जनपद मुख्यालय पर बैठक मे अभियान की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष जाहिर किया।
उन्होने कहा कि उर्वरक वितरण के समय बीपैक्स पर किसानो की लंबी लाईने देखी गई परंतु अब सदस्यता महाअभियान मे दो सप्ताह बीत जाने पर भी लक्ष्यानुरूप प्रगति न होना समझ से परे है।सहायक आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी बीपैक्स पर खाद उपलब्ध है और जहाँ नही है वहाँ पर खाद भेजी जा रही है।समिति पर आने वाले सभी गैर सदस्यो को सदस्य बनाएँ तथा क्षेत्र मे भ्रमण कर किसानो और युवाओ को समितियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें ।उन्होंने सभी एडीओ एडीसीओ और शाखा प्रबंधक समितियो पर कैम्प करके सदस्यता वृद्धि मे गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करायें जाने का निर्देश दिया है।