
बेगूसराय: रात भर फंदे से लटकती रही मां की लाश, मासूम बेटियां बोली पापा ने मम्मी को मार डाला।
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना इलाके में घर में पंखे से लटकता हुआ विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। रात भर मासूम बेटियां मां का हाथ पकड़े रहीं।
बेगूसराय के मुफस्सिल थाना के संत नगर मोहल्ले में 27 वर्षीय एक विवाहिता की गले में फंदा लगा पंखे से लटकती लाश मिली। मृतिका नगर निगम वार्ड 45 निवासी अमन कुमार की पत्नी नेहा कुमारी थी। मायके वालों ने पति समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद शव के गले से फंदा हटाया वह अपने कब्जे में ले लिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पति पर हत्या का आरोप
फंदे से लटकता शव मिलने की खबर मिलते ही संत नगर में सनसनी फैल गई। वहां मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि पति के द्वारा पहले नेहा की पिटाई की गई। फिर दो मासूम बच्चों के सामने ही मौत के हवाले कर पंखे से लटका दिया गया। घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि पति अमन कुमार अय्याश प्रवृत्ति का है। नेहा कुमारी लगातार इसका विरोध करती थी। इससे पूर्व में भी इस की बेरहमी से पिटाई की गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत महिला थाना में करते हुए न्याय की गुहार लगाती रही। उसके बाद भी आरोपी पति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी का खामियाजा आज विवाहिता को मौत के रूप में भुगतना पड़ा।
रात भर मां के हाथ पकड़ी रही बच्चियां
पंखे से गले में फंदे से लटकते अपनी मां के शव का हाथ रात भर दोनों बच्ची पकड़ी रही। बच्ची सुमित ने बार-बार मां का हाथ पकड़ पकड़ कर खींच रही थी कि वह उसके पास आए वह उन्हें खाना दे। पुलिस जब साहू के गले से फंदा हटा रहे थे तो दोनों बच्चे को लग रहा था कि अब उनकी मां उसके पास आएगी। लेकिन बड़ी बेटी अनन्या वह छोटी बेटी आराध्या को क्या पता था उनकी मां का साया आप सदा के लिए उठ चुका था। दोनों बच्चे लोगों से करे थी कि उनके पापा ने उनकी मां को मार कर लटका दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मासूम बच्ची अपने मृत मां के साथ ही पूरी रात बैठ कर उसे निहारती रही। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शव के लटकने वह पैर मोड़े होने से लेकर आने बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है। महिला थाना में यदि आवेदन दी होगी तो उस पर विधि सम्मत जांच होगी। यदि अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसकी जांच होगी।