
चोपन पुलिस ने अभियुक्त को मोटर साइकिल सहित किया गीरफ्तार।
चोपन पुलिस ने अभियुक्त को मोटर साइकिल सहित किया गीरफ्तार।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व बुधवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा डाला क्षेत्र में भ्रमण व नवरात्रि के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तिों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान डाला ओबरा संपर्क मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक के पीछे वाले गेट रेक्सहवा डाला थाना चोपन से अभियुक्त विनोद बैगा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम चुनरिया उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की एक अदद टीवीएस अपाची मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना चोपन पर मु0अ0सं0-330/25 धारा 317(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल को हम और मोनू बैगा पुत्र रामू बैगा निवासी गोरादह डाला थाना चोपन उम्र करीब 23 वर्ष ने मिलकर लगभग 09 माह पूर्व अहरौरा से चुराये थे। बाद में मैने नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया तभी से चोरी छिपे इसी तरह मैं मोटरसाइकिल को चला रहा था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 आशीष पटेल,हे0का0 सीताराम यादव, हे0का0 शिवसरन, हे0का0 हरी सिंह यादव, चौकी डाला थाना चोपन रहे।











