*169 मवेशी बिहार ले जाते समय पकड़े गए, एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*169 मवेशी बिहार ले जाते समय पकड़े गए, एक अभियुक्त गिरफ्तार*
अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने बुधवार रात अभियान चलाया।जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर दिन बुधवार को रात लगभग 9:10 बजे चंद्रप्रभा राजदरी-देवदरी के जंगल किनारे, कोइलरवा हनुमान मंदिर गेट के पास पुलिस ने छापा मारकर 169 गोवंश को वध हेतु ले जाते समय बरामद किया। आरोपियों ने मवेशियों को क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे में बांध रखा था और पैदल ही बिहार की ओर हांका जा रहा था।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि चार अन्य  अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजेश सिंह (45 वर्ष), निवासी ग्राम सिकरी, थाना पड़री, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। अभियुक्त पर पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के आधार पर नौगढ़ थाने में मुकदमा संख्या 80/2025, धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी तरुण कुमार कश्यप, उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह, उ0नि0 भृगुनाथ यादव, उ0नि0 जय प्रकाश यादव, हे0का0 अमीत यादव, हे0का0 प्रदीप यदाव, हे0का0 रमेश सिंह यादव, हे0का0 ऋतुराज, हे0का0 परशुराम, का0 नन्द कुमार आदि शामिल रहे lथाना प्रभारी ने बताया की फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles