
*बभनी से बीजपुर के एमपी बार्डर तक फोरलेन सड़क बनाने की राज्य मंत्री संजीव गोंड़ की पहल की हो रही प्रशंसा*
*बभनी से बीजपुर के एमपी बार्डर तक फोरलेन सड़क बनाने की राज्य मंत्री संजीव गोंड़ की पहल की हो रही प्रशंसा*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
विधान सभा ओबरा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में समाजकल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड का जनपद के अंतिम बार्डर से दो फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव जनहित में सराहनीय है। इस बाबत फोन पर हुई बातचीत में राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड ने बताया कि 24 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर मूर्धवा से बभनी के छत्तीसगढ़ बार्डर तक और बभनी थाना के पास से बीजपुर के मध्यप्रदेश बार्डर तक की सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि प्रस्ताव पर जल्द विचार कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री संजीव कुमार गोड के प्रयास और जनहित में लिए गए निर्णय की चारो ओर प्रशंसा की जा रही है।सम्भ्रांतजनो ने माँग किया है कि आए दिन जाम की स्थिति से निपटने के लिए इस कार्य को जल्द शुरू कराने का प्रयास करें इस सड़क मार्ग के फोरलेन होने से लाखों यात्रियों को जलालत से निजात मिलेगी और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।