
जयपुरिया स्कूल की छात्रा बनी प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी नगर।
जयपुरिया स्कूल की छात्रा बनी प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी नगर।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मिशन शक्ति-5.0 अभियान के क्रम में जयपुरिया स्कूल की एक मेधावी छात्रा महिमा पुलिस में बनी प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस की कार्यप्रणाली से हुई परिचित।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस लाइन चुर्क में स्थित पुलिस कार्यालय में जयपुरिया स्कूल के कक्षा 11 की एक मेधावी छात्रा महिमा को “प्रतीकात्मक क्षेत्राधिकारी नगर” के रूप में नामित किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रा को पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का भ्रमण कराया गया, जहाँ उसे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।भ्रमण के दौरान छात्रा को पुलिस लाइन में स्थित जिम, जीपी स्टोर, गैस गोदाम, शस्त्रागार एवं पुलिस लाइन में संचालित रिक्रूट आरक्षियों के क्लासरूम भी दिखाए गए। इन सभी स्थानों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा उसे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में प्रशासनिक सेवाओं के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें नेतृत्व की भावना से प्रेरित करना था। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे प्रोत्साहित किया।