*अजीरेश्वर धाम जरहाँ में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार*

*अजीरेश्वर धाम जरहाँ में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार।क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर पुनर्वास प्रथम स्थिति हनुमान मंदिर,जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर,एनटीपीसी परिसर रिहंदेश्वर महादेव मंदिर,डोडहर स्थिति खैरी झडेश्वर महादेव मंदिर,बाजार के श्री राम चौक शांति नगर, बकरिहवा,सिरसोती,सेवकाडाड सहित स्थानीय थाने में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।भगवान श्री कृष्ण जन्म शनिवार रात्रि 12 बजे होते ही घण्टा घड़ियालों से समुचा कस्बा गूंज उठा।बेड़ियां हलुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वही बीजपुर बाजार के श्री राम चौक पर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रही भजन गायकों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी।साथ ही 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों से मंदिर गुंजायमान हो उठे।श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव के बाद प्रसाद के रूप में पंजीरी और चरणामृत लेकर ही अपना वृत खोला वही थाने परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।जरहा के आजीरेश्वर धाम में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर को दुल्हन की सजाया गया था जहाँ 12 बजे की मध्यरात्रि भगवान श्री कृष्ण के जन्म बाद महिलाओं ने सोहर गीत गाए तो वाराणसी से आए कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देकर श्रोता भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।यहाँ भी हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने।इस अवसर पर आजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल,राजकुमार सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,गणेश शर्मा,श्यामसुंदर जायसवाल,राहुल सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष बच्चे तथा सम्भ्रांत जन मौजूद थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles