एस आर इंटर कॉलेज धड़सरा,घोरावल में घरेलू हिंसा के खिलाफ सिखाए गए गुर।

एस आर इंटर कॉलेज धड़सरा,घोरावल में घरेलू हिंसा के खिलाफ सिखाए गए गुर।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शनिवार को मिशन शक्ति अभियान पेज 5, के तहत एस.आर. इंटर मेडिएट कॉलेज धाड़सरा घोरावल में महिलाओ व बालिकाओं को नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नारी शक्ति सुरक्षा से संबंधित व हेल्पलाइन नंबर 1090,1076, 112,181,102,108, 1098,101 साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, के बारें में बताया गया तथा राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,सामूहिक विवाह, ग्रामीण आवास, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना ,लैंगिक अपराध, बालश्रम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी ।उप. नि. रामज्ञान यादव महिला आरक्षी प्रतिभा वर्मा थाना घोरावल उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles