
देव दीपावली पर झिलमिलाई आस्था, कानपुर के कलाकारों की भव्य झांकियों ने बांधा समां
देव दीपावली पर झिलमिलाई आस्था, कानपुर के कलाकारों की भव्य झांकियों ने बांधा समां
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
(घोरावल)। देव दीपावली के पावन पर्व पर घोरावल नगर बुधवार की रात श्रद्धा, भक्ति और कला के अद्भुत संगम से सराबोर रहा। नगर के ऐतिहासिक दशमीहवा तालाब पर काशी के पंडितों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से की गई गंगा आरती और कानपुर से आए कलाकारों की भव्य झांकियों ने उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने पारंपरिक विधि-विधान से आरती कर देव दीपावली का शुभारंभ किया और इस पर्व के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का आयोजकों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।
आरती के उपरांत कानपुर से आए कलाकारों ने ऐसी अद्भुत झांकियां प्रस्तुत कीं कि दर्शक देर रात तक तालाब किनारे डटे रहे। भगवान शिव व माता गौरी की मनोहारी झांकी, नंदी की नृत्यमय छटा, मां काली का तेजस्वी रूप, बाहुबली हनुमान जी के ओजस्वी नृत्य और अघोरी साधु की भाव-
भंगिमा ने सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिप्पू अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर अनुराग अग्रहरि, अजय, उदित अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, सौरभ श्रीवास्तव, प्रधान प्रमोद कुमार, राजेश, प्रसून कुमार, शुभम, कोटेदार रिंकू अग्रहरि, राजकुमार सहित आयोजक समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल पूरी तत्परता से मुस्तैद रहा, जिसके चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ











