
*एनटीपीसी रिहंद द्वारा एक दिन समाज के लिए ‘मेरा गाँव,मेरा अभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन*
*एनटीपीसी रिहंद द्वारा एक दिन समाज के लिए ‘मेरा गाँव,मेरा अभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
एनटीपीसी रिहंद सीएसआर की पहल एक दिन समाज के लिए “मेरा गाँव, मेरा अभिमान” कार्यक्रम शनिवार को कंपोजिट विद्यालय,नेमना में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख रिहंद और श्रीमती शिखा श्रीवास्तव अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल समिति ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय नेमना के छात्रों को 210 स्टडी टेबल और हाइजीन किट वितरित की गई।कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं,जिसने कार्यक्रम को और आनंदमय बना दिया। एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट(एमएमयू)के चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता और हाइजीन के महत्व के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।अतः आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इसके अतिरिक्त उन्होने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स देते हुये शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण-एडीएम),मुख्य चिकित्साधिकारी,मानव संसाधन प्रमुख,एनटीपीसी रिहंद के अन्य अधिकारीगणों के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि-नेमना,कंपोजिट विद्यालय नेमना की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम एनटीपीसी रिहंद की समाज सेवा में निरंतर योगदान और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।