* सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से  घायल  *

* सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से  घायल  *
नौगढ़  चंदौली (अविनाश तिवारी)
चंदौली जिले में स्थित नौगढ़ में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई है। रविवार अपराह्न में करीब 4 बजे, नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर, बटौवा मोड़ के पास दो मोटरसाइकील आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गये।
बाघी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्यारे लाल और 22 वर्षीय प्रदीप यादव, एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मध्धुपुर से अपने घर लौट रहे थे। बटौवा मोड़ के पास, उनकी बाइक के सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना के बाद, वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने देखते ही प्यारे लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति के हाथ पर ‘सुनील’ गुदा हुआ था, सूत्रों के अनुसार जिसकी पहचान निपनियां (सोनभद्र)से की गई। प्रदीप यादव को भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया गया।दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और प्यारे लाल के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस बीच, बाघी गांव में प्यारे लाल की मौत से गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। प्यारे लाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles