
सृष्टि के सृजन कर्ता की बिधी विधान से एस पी ने पुलिस लाईन में की पूजा।
सृष्टि के सृजन कर्ता की बिधी विधान से एस पी ने पुलिस लाईन में की पूजा।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
सृष्टि के सृजनकर्ता, देव शिल्पी, प्रथम शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा की जयन्ती पर बुधवार को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वकर्मा_जयंती के अवसर पर पुलिस लाईन चुर्क के परिवहन शाखा में पूरे विधि विधान के साथ पूजा/अर्चना की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी व प्रभारी एमटी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।