
प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना समान लेकर फुर्र
प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना समान लेकर फुर्र
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के करसोता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाते हुए किचन का ताला तोड़ दिया और वहां से गैस सिलेंडर समेत कई बर्तन चोरी कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अध्यापन कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया था। तीन दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार सुबह स्कूल खोला गया तो किचन का ताला टूटा मिला। यह देखकर स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न ने बताया कि किचन से एक सिलेंडर सहित कई बर्तन चोरी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।