*विषैला सांप को देखकर भागी महिला, दरवाजे से टकराकर फट गया सर।*

*विषैला सांप को देखकर भागी महिला, दरवाजे से टकराकर फट गया सर।

*घर में पहले से छुपा था सॉप।*

चंदौली अविनाश तिवारी ब्यूरो 

नौगढ़  तहसील में मरवटीया गांव की एक महिला घायल हुई। मरवटीया निवासी बलवंत की पत्नी विमली कच्चे मकान के पटन पर खाद सामग्री निकालने के लिए ऊपर चढ़ी , सूत्रों से मिली जानकारी, उस समय वह घर पर अकेली थी,खाद्य सामग्री उतरते समय अचानक विषैला सांप को अपने तरफ आते देख, घबरा कर जोर-जोर से चिल्लाते हुए वहां से भागने के चक्कर मे दरवाजे से टकरा गई। जिससे उसका सर फट गया जिससे जमीन पर बेहोश होकर गिर गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंच कर देखें तो उसके सर से खून बह रहा था, घर में डर का माहौल बन गया। तत्काल प्रभाव से उसे सी एस सी नौगढ़  में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. चंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। और सर पर टॉके लगाए गए। गंभीर चोट के कारण महिला की स्थिति बिगड़ रही थी, जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में लोगों का कहना है कि अधिकतर कच्चे मकान में विषैला सांप निकल आते हैं, जो की खतरा है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles