
*आपरेशन मजनू के तहत ,नौगढ़ पुलिस ने 1 मनचले को किया गिरफ्तार।*
*आपरेशन मजनू के तहत ,नौगढ़ पुलिस ने 1 मनचले को किया गिरफ्तार।*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में महिला सुरक्षा से सम्बन्धित चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन मजनू” के तहत मनचले शोहदों पर सतर्क दृष्टि रखने के के क्रम में क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा दयाराम गौतम, के नेतृत्व में दिनांक 29.09.2025 को चकरघट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पिपराही और औराही मोड के पास आने जाने महिलाओ को देखकर अश्लील गाना गाने व फब्तियां कसने वाले 01 शोहदें को पिपराही मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्त का नाम व पता-*
1.सोनू 26वर्ष पुत्र राजदेव निवासी ग्राम पिपराही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 62/2025 धारा 296 बीएनएस, थाना चकरघट्टा चन्दौली
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मझगावा थाना चकरघट्टा चन्दौली
2.हे0का0 कमलेश कुमार पाण्डेय थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
3.म0का0 अमिता पटेल थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।