
*सभी किसान बन्धु एमपैक्स के सदस्य बने और खुद लिखे विकास की कहानी : संजीव गोंड*
*सभी किसान बन्धु एमपैक्स के सदस्य बने और खुद लिखे विकास की कहानी : संजीव गोंड*
•,-चोपन मे आयोजित हुआ विशेष सदस्यता महाअभियान
•-29 कृषको ने एमपैक्स की ग्रहण किये सदस्यता तथा 15 सदस्यो को वितरित की गयी प्रमाणपत्र एवं कृषक पंजिका
अवधेश कुमार गुप्ता
सोनभद्र।चोपन विकासखंड के सभागार मे एमपैक्स सदस्यता महाअभियान अंतर्गत एक विशाल किसान गोष्ठी काआयोजन किया गया।किसान गोष्ठी के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री समाजकल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश संजीव गोंड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान भाईयो को सहकारी समितियो का सदस्य बनकर अपने विकास की कहानी खुद लिखनी चाहिए। सहकारिता से हर किसान परिवार जुड़ेगा तभी गाँवो को हम आर्थिक रूप से मजबूत कर सकेंगे। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सहकारी समिति की सदस्यता लेने पर किसान को समिति और जिला सहकारी बैंक की सभी योजनाओ के लाभ प्राथमिकता से प्राप्त होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर के डायरेक्टर संतोष सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानो और ग्रामीण परिवारो को एक बेहतर भविष्य देना है।सहकारी समिति की सदस्यता लेने पर किसानो को यूरिया,डीएपी व अन्य उत्पाद प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएगी।धान व गेंहू क्रय मे समिति के सदस्यो को ही वरीयता दी जाएगी।
सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक राजकुमार यादव ने कहा कि सोनभद्र जैसे कृषि प्रधान जनपद मे सहकारिता से जुड़ना किसान के जीवन मे गुणात्मक परिवर्तन आयेंगे।
भाजपा नेता मोहन मौर्य ने कहा कि एमपैक्स की सदस्य संख्या बढ़ने से उर्वरक की समस्या का भी समाधान होगा।खाद के लिए लंबी कतार मे खड़ा नही रहना पड़ेगा।कार्यक्रम मे मौके पर 29 कृषको ने एमपैक्स की सदस्यता ग्रहण किये तथा मुख्य अतिथि द्वारा 15 सदस्यो को प्रमाणपत्र तथा कृषक पंजिका भी वितरित की गई। एमपैक्स चोपन के सचिव रामअनंत द्वारा बताया कि अभियान मे अब तक कुल 62 नये सदस्य बने हैं।जल्द ही समिति के कार्य क्षेत्र में अवशेष बचे कृषको को भी सदस्य बना लिया जाएगा।
कार्यक्रम मे बैंक डायरेक्टर संतोष सिंह वैश्यवार,बलदेव सिंह,एडीसीओ राबर्टसगंज अवधेशसिंह,एडीओ चोपन अखिलेश कुमार,शाखा प्रबंधक चोपन जगदीश नारायण समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन लवकुश भारती ने किया।