
*मां दुर्गा के भक्ति में लीन हुए दर्शनार्थी
*मां दुर्गा के भक्ति में लीन हुए दर्शनार्थी
नौगढ़ देउरा में पहली बार दुर्गा पूजा का हुआ आयोजन।
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत नर्वदापुर के देउरा में पहली बार श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा,पंडाल में मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया।स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर मां की पूजा अर्चना की।गांव की महिलाओं ने भी मां दुर्गा को अपने गीत /गाने से प्रसन्न किया।सुबह /शाम पूजा अर्चना कर लोगों ने पूरे गांव को भक्ति भाव में रंग दिया है।समाजसेवी अनिल सिंह यदुवंशी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पूरे गांव में ऊर्जा का संचार हो रहा है।पूरे गांव को एक परिवार के धागे में पिरोकर रहना धैर्य का प्रतीक है।
मुख्य यजमान ~कृष्णानंद यादव के साथ, बीरबल यादव, शिवानंद, विनय, शिवम, सोनू , शैलेश , महातिम यादव, पिंटू गिरी, मनीष यादव, भोला गिरी ,मनोज, और समस्त ग्रामवासी( नवयुवक एवम वृद्ध) ।आज संध्या रात्रि जागरण का आयोजन किया गया ,मां दुर्गा के भक्ति लिन ग्रामवासी ।जो देऊरा गांव के लिए जीवन्त प्रत्यक्ष दर्शी पल होगा।