धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन

धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत अलग अलग जगहों पर भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक किया और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। त्योहार को लेकर एक दिन पहले से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में रौनक देखने को मिली। कर्मा, पगिया, बारीमहेवा, समेत क्षेत्र के सभी बाजारों में राखी, उपहार और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंग-बिरंगी राखियों के साथ बच्चों के लिए कार्टून और सुपरहीरो थीम वाली राखियां भी आकर्षण का केंद्र बनीं। त्योहार के अवसर पर मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर खासतौर पर जलेबी, लड्डू, रसगुल्ला और पेड़ा की बिक्री खूब हुई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मा पुलिस प्रशासन ने बाजारों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles