*दुर्गा पूजा पंडालों में हवन-पूजन व गीत-संगीत के साथ हुआ भव्य भंडारे का आयोजन*

*दुर्गा पूजा पंडालों में हवन-पूजन व गीत-संगीत के साथ हुआ भव्य भंडारे का आयोजन*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

पावन नवरात्र पर्व के समापन पर नवमी तिथि बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने पूजा पंडालों में हवन के बाद कन्या पूजन के साथ जगह जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया।विशाल भंडारे में महाप्रसाद लेने के लिए पूरे दिन भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।श्री रामलीला एवं दुर्गापूजा समिति सब्जी मंडी बीजपुर बाजार,दूधहिया देवी मंदिर प्रांगण,रिहन्देश्वर शिव मंदिर एनटीपीसी कॉलोनी,बकरिहवा,इंजानी,जरहा अजीरेश्वर धाम, पिंडारी,नेमना,सिरसोती,डोडहर,राजमिलान,नकटू समेत क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बीजपुर बाजार स्थित पूजा पंडाल में गायक कलाकार मन्नू तिवारी व दुधहिया देवी मंदिर प्रांगण में गायिका प्रियंका श्रीवास्तव ने अपने ग्रुप कलाकारों के साथ भक्ति गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा समा बनाये रखा तथा श्रोता भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।इस मौके पर उपेन्द्र प्रताप सिंह,सीताराम शर्मा,विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह,रविन्द्र गुप्ता,लल्लन सिंह,जशवंत सिंह,नागेंद्र सिंह,विनोद गर्ग,मुन्ना प्रसाद,धन्नजय शर्मा,शिवधारी गुप्ता,सन्दीप गुप्ता,इंद्रदेव सिंह
के समेत पूजा समिति के पदाधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स सभी पंडालों पर भ्रमण करते रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles