उड़ीसा ट्रेन एक्सीडेंट: कैसे हुआ उड़ीसा ट्रेन हादसा, क्या थी सबसे बड़ी वजह? रिपोर्ट से हो गया खुलासा।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर सिग्नल ना मिलने की वजह से यह हादसा हुआ था। कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेल लाइन पर जाने का सिग्नल था। लेकिन वह मेन लाइन पर जाने के बजाय लूप लाइन पर गई। जहां माल गाड़ी खड़ी थी।
उड़ीसा में हुई भीषण रेल हादसे की असली वजह सामने आ गई है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक मामला पूरी तरह से मानव गलती से जुड़ा हुआ है। इसके मुताबिक सिग्नल देने में हुई चूक के चलते 261 लोगों ने अपनी जान गवा दी। बता दें कि शुक्रवार को उड़ीसा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 261 लोगों की जान चली गई। वही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7:00 बजे हुआ यह हादसा भारतीय रेल इतिहास का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है।
ऐसे हुआ हादसा
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बहानगा बाजार स्टेशन पर सिगनलिंग को लेकर मानव गलती इस हादसे की असल वजह थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चार वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने हादसे को लेकर रिपोर्ट तैयार कि है। इस रिपोर्ट में कहा गया है गौर से निरीक्षण करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन के लिए सिग्नल दिया गया। हालांकि तुरंत बाद ही सिग्नल वापस ले लिया गया। कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन पर जाने का सिग्नल था। लेकिन वह मेन लाइन पर जाने के बजाय लूप लाइन पर चले गई। लूप लाइन पर पहले से ही माल गाड़ी खड़ी होने से हादसा हो गया। फिर ट्रेन पलटी तो दूसरे ट्रैक पर डिब्बे आ गिरे। बाद में इसी ट्रैक पर यशवंतपुर एक्सप्रेस आकर भीड़ गई। 2 पेज की हालत से लिखी यह रिपोर्ट वरिष्ठ रेल अधिकारियों, जेएन सुबुधि, आरके बनर्जी, आरके पंजीरा और एके मोहंतू ने तैयार की है। यह रिपोर्ट शनिवार को जमा की गई।
यहां नहीं था स्टॉपेज
रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को पास कराने के लिए लूप लाइन होती है। बहानगा बाजार स्टेशन पर चार ट्रैक है। एक लूप ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। दो मुखी लाइनों पर आमने सामने से दो ट्रेनों को पास करना था। मेन लाइन अप से कोरोमंडल एक्सप्रेस गुजर रही थी। दूसरी तरफ डाउन लाइन से यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस जा रही थी। क्योंकि दोनों ही ट्रेनों को इस स्टेशन पर रुकना नहीं था, इसलिए दोनों पूरी रफ्तार से गुजर रही थी।
ऐसी भी है आशंका
बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई। पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गई। इसी समय वहां की डाउन लाइन से यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी। ऐसे में इस ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि स्टेशन मैनेजर के ऑफिस में रखे सिग्नल पैनल के मुताबिक मालगाड़ी को लूप लाइन में खड़ा किया गया था। ऐसे में इस बात की आशंका है कि मालगाड़ी के पीछे की कुछ बोगियां मैं लाइन पर रह गई हो और करीब 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस इसकी चपेट में आ गई हो।