हरि तालिका तीज पर केकराही में कुश्ती दंगल का आयोजन संपन्न।

हरि तालिका तीज पर केकराही में कुश्ती दंगल का आयोजन संपन्न।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत केकराही के हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरितालिका तीज पर विराट कुश्ती का आयोजन किया गया इस दंगल में बनारस इलाहाबाद कानपुर चंदौली बिहार जैसे बड़े शहरों से पहलवान अपने करतब को दिखाने के लिए उपस्थित हुए थे। ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति के अगुवाई में डॉक्टर डॉ प्रसन्न पटेल प्रबंधक जेएसपी महाविद्यालय कसया ,पूर्व प्रधान कृष्णदेव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया सर्वप्रथम ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने करतब को दिखलाया पैतालीस हजार रूपए की कुश्ती लक्कड़ पहलवान वाराणसी व मीरजापुर बरकछ के पहलवान बिशनु से हुआ परन्तु दोनों पक्षों बराबरी रहा।इसी तरह लखनऊ से आए राजन पहलवान बनारस के चीनी पहलवान के बीच 5000०र रूपए की कुश्ती हुई जिसमें बराबरी हुआ छोटू पहलवान भवानीपुर मिर्जापुर लवकुश पहलवान नौडीहा, शिवम सेमरी, मुकेश मधुपुर, चुलबुल हाजीपुर, अजमल सलखन, अनिल कछवा मिर्जापुर की कुश्ती प्रतियोगिता रुचि कर रही।कुश्ती का निर्णायक की भूमिका में सखरज पहलवान माया पति त्रिपाठी ने निभाया।इस दौरान सीबी सिंह,बलदेव सिंह, राजू केशरी,अरुण पति तिवारी ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles