
* पुलिस लाइन में ‘सत्य, अहिंसा’ और ‘जय जवान जय किसान’ के नारों से गूंजा परिसर*
* पुलिस लाइन में ‘सत्य, अहिंसा’ और ‘जय जवान जय किसान’ के नारों से गूंजा परिसर*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को चंदौली पुलिस लाइन परिसर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली।
*मुख्य कार्यक्रम और गतिविधियाँ*
*श्रद्धांजलि और माल्यार्पण:* समारोह की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट किए।
*शपथ ग्रहण* : एसपी आदित्य लांग्हे ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने की शपथ दिलाई।
*विचारों का स्मरण:* इस दौरान गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के प्रेरणादायक नारे ‘जय जवान, जय किसान’ के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस बल को भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इन मूल्यों को अपनाना चाहिए।
*सफाईकर्मियों का सम्मान* : समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वाले सफाईकर्मियों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया। यह सम्मान गांधी जी के स्वच्छता के विचारों के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर,एएसपी ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा (अपर , क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, शेषधर पाण्डेय (पुलिस उपाधीक्षक), रमेश यादव (पुलिस उपाधीक्षक), वेदव्यास मिश्र (पुलिस उपाधीक्षक) सहित पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
*एकता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश*
यह समारोह पुलिसकर्मियों के बीच एकता, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक दायित्व के भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। एसपी ने सभी से आह्वान किया कि वे देश की सेवा में इन महापुरुषों के आदर्शों का पालन करें।