* नौगढ़ के ग्राम पंचायत मलेवर में लगा पंचायत संपूर्ण समाधान दिवस *

* नौगढ़ के ग्राम पंचायत मलेवर में लगा पंचायत संपूर्ण समाधान दिवस *
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार के तत्वाधान में विकासखण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत मलेवर में 3/10/2025 को ,पंचायत संपूर्ण समाधान दिवस की शुरुआत की गई।
BDO अमित कुमार ने बताया की इस पहल का उदेस्य ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओ को सीधा लाभ देना है।ग्रामीणों को अपनी समस्या के निदान के लिए खुला मंच है।ग्राम स्तर का समाधान दिवस लगाया गया था लेकिन बरसात के कारण “मौके पर नहीं पहुंचे फरियादी, राह तकते रह गए अधिकारी “।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित समयानुसार प्रथम चरण में 11बजे से 1बजे तक समय निर्धारित था।उपस्थित अधिकारी कर्मचारी राजस्व निरीक्षक .अजय कुमार श्रीवास्तव,लेखपाल .मनीष कुमार सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी. जितेन्द्र कुमार यादव, बीट पुलिस कर्मचारी . अशोक कुमार सिंह, पंचायत सहायक . कुमारी पूजा, ग्राम प्रधान .सुषमा आदि की उपस्थिति मौजूद रही l


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles