
*गुरमा में दशहरा पर्व पर कपड़े पर रावण का फोटो बना कर हुआ दहन,बना कौतूहल का विषय, लीला प्रेमी हुए मायूस*
*गुरमा में दशहरा पर्व पर कपड़े पर रावण का फोटो बना कर हुआ दहन,बना कौतूहल का विषय, लीला प्रेमी हुए मायूस*
•~ सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण अंचलों से आये हजारों महिला,पुरुष,बच्चे ने उठाया दशहरे मेले का आनंद
•~ मेले में जमकर किये खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र ।सदर विकास खण्ड के सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के सलखन, चिरहुली, रजधन समेत गुरमा नगर पंचायत के आदर्श रामलीला गुरमा के प्रागंण में दशहरा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ असत्य पर सत्य विजय के साथ राम रावण युद्ध के पश्चात सम्पन्न हुआ।वही गुरमा में कपड़े पर रावण का फोटो बनाकर दहन किया गया जिससे लीला प्रेमी दर्शक मायूस दिखे।जो काफी क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जो चर्चा-ए-आम हैं।दशहरा पर्व पर रामलीला मैदान में सुबह से ही दुकानदारों के दुकान की सजते संवरते हुए लगने लगे थे । मेले में तरह-तरह के रंग-बिरंगे मिठाइयां, खिलौने,गुब्बारो समेत ढ़ेर सारे सामानों की बिक्रियों का सिलसिला शुरु हो गया था। सभी जगह रामलीला देखने वालों की शाम को अपार भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह जगह डायल 112 पीआरबी पुलिस के जवानों के साथ गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी योगेश पांडेय अपने दलबल के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चक्रमण करते हुए मुस्तैद रहे।वहीं दर्शक महिला पुरुष बच्चों ने भी मेले की लुफ्त उठाते हुए जमकर कर खरीदारी भी किया दिन भर मौसम साफ होने पर सभी दर्शक समेत रंगमच के सभी लोगों ने राहत की सांस ली।इस अवसर पर मुख्यरुप तेजधारी यादव पूर्व प्रधान, राजकुमार मिश्रा, मीनू चौबे, गौतम यादव, अमर देव सिंह,संतोष सिंह,ओमप्रकाश बादल,राजेश गौतम समेत इत्यादि लोग उपस्थित थे।