
*जिला कारागार में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी गांधी और शास्त्री जयंती*
* जिला कारागार में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी गांधी और शास्त्री जयंती*
गुरमा, सोनभद्र अवधेश कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय पर्व महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर जिला कारागार सोनभद्र के जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने गांधी और शास्त्री जी के चित्र का अनावरण और माल्यार्पण कर उनके देश सेवा और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला कारागार के वरिष्ठ सहायक परमानंद सिंह को महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदान की गईं। तृतीय एसीपी के पद के अनुसार निर्धारित यूनिफार्म धारण करवाया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जेलर अरविंद कुमार सिंहा, उपजेलर गौरव कुमार,उप जेलर शशांक पटेल,उप जेलर गरिमा,उप जेलर गंगा प्रसाद यादव,उप जेलरअखिलेश कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट राजकुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक परमानंद सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।