69वीं जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में कलावती देवी का दबदबा कायम

69वीं जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में कलावती देवी का दबदबा कायम
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड स्थित पगिया स्थित कलावती देवी शिक्षण संस्थान में आयोजित 69वीं जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैच अलंकरण करते हुए अंग वस्त्रम भेंट कर विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान पूर्व बी एस ए, जिला विद्यालय निरीक्षक एडी बेसिक, डी डी आर जेडी मिर्जापुर चन्द्रजीत सिंह यादव, जनपदीय सचिव सुनील कुमार राव, प्रधानाचार्य रामप्रवेश यादव, प्रधानाचार्य सरोज सिंह, संस्थापक रामफल मौर्य, प्रधानाचार्य संतोष कुमार बौद्ध, तथा टीमों के कोच व मैनेजर उपस्थित रहे।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियो को विभिन्न दलों में बाटा गया था।इस दौरान विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए खेलों में कई बार एकतरफा जीत भी देखने को मिली।
अंडर एज14 वर्ष बालक वर्ग
फाइनल – कलावती देवी VS मां विन्ध्वासिनी के बीच में कलावती देवी ने 35-17 से बाजी मारी।14 वर्ष बालिका वर्ग
अकेली टीम होने के कारण मेजबान टीम विजेता घोषित रही।अंडर-17 बालक वर्ग फाइनल – राजा शारदा महेश VS मां विन्ध्वासिनी के बीच रहा जिसमें राजा शारदा महेश राबर्ट्सगंज ने 20-15 से जीत दर्ज की।अंडर-17 बालिका वर्ग
राजकीय बालिका शक्तिनगर VS चंद्रगुप्त मौर्य में शक्तिनगर ने 27-16 से धमाकेदार जीत हासिल की।अंडर-19 बालक वर्ग
राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर VS चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज
में खैरपुर ने एकतरफा मुकाबले में 27-09 से विजय पाई।
अंडर-19 बालिका वर्ग में कलावती देवी VS मां विन्ध्वासिनी में कलावती देवी ने 25-02 से शानदार जीत दर्ज की।प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खेल मैदान में मौजूद दर्शकों ने पूरे आयोजन का बड़े ही उत्साह और रोमांच के साथ आनंद लिया।
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा और संघर्ष का प्रतीक बना, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क की मिसाल भी पेश की।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles