*बारिश में बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती*

*बारिश में बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
नौगढ़ तहसील क्षेत्र में हो रही तेज बरसात के कारण शनिवार को नौगढ़ _मझगाई मार्ग (बरहवा पुल )पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार अमृतपुर निवासी राहुल (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
*अनियंत्रित होकर फिसली बाइक*
घटना मझगाईं के बरहवा पुल की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल (26 वर्ष) अपनी बाईक से जा रहे थे कि अचानक तेज बारिश के चलते सड़क पर फिसलन हो गई। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बुरी तरह फिसलकर गिर गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राहुल को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
*गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने आनन-फानन में घायल राहुल (26वर्ष) को उठाया और एम्बुलेंस को सूचना देकर, एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल चन्दौली रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles