
पिपरी पुलिस ने अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पिपरी पुलिस ने अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
थाना पिपरी के अंतर्गत 6 वर्ष की बालिका की टॉफी देने के बहाने अपहरण करने वाले अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड) सम्बन्धित मु0अ0स0 175/2025 धारा 137(2) ,BNS थाना पिपरी के सम्बन्ध मे जरिये मुखविर सूचना मिलने पर धौकी नाला की तरफ थाना पिपरी द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने के प्रयास दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया तो पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फ़ायर किया गया जिसमें अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पैर मे गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज हेतु म्योरपुर अपस्ताल भेजा गया तथा उसके पास 01 अदद 3.15 बोर तमंचा 01 अदद जिंदा कारतूस 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पिपरी आवश्यक एवं अग्रेशर कार्यवाही की जा रही है ।