* करंट की चपेट में आने से युवक की मौत *

* करंट की चपेट में आने से युवक की मौत *

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

विधानसभा घोरावल के चंदुली गांव में 11000 वोल्ट विजली का तार टूटने से उस तार की चपेट में आने से सागर पासवान नामक व्यक्ति की मौत हो गयी तार गिरने की यह पहली घटना नही है 4 -5 महीने पहले ईसी गांव के दूसरे छोर पर भी 11000 वोल्ट का तार गिरा है और जस का तस पड़ा है और आज पुनः 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया जिसपर तुरन्त गांव के प्रधान व गांव के लोगो द्वारा sdo जेई को सूचना देने के लिए काल किया गया पर कई बार प्रयास करने पर भी फोन नही उठा और घटना घट गई जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गयी मौके पर पूर्व विधायक ने पहुच कर घटना पर दुख जताया और विजली

विभाग के अधिकारियों पर f.i.r. सख्त से सख्त करवाई करवाने और मृतक को सरकार द्वारा 50 लाख का मुवावजा दिए जाने की मांग की पूर्व विधायक ने कहा विजली विभाग के लापरवाही से क्षेत्र के कई लोगो की जान जा चुकी है अभी कुछ दिन पहले सुकृत में एक घटना घटी थी तब सम्बंधित अधिकारियों को चेताया गया था उसके बाद भी यहाँ के जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन कान में तेल डाल कर सो रहे अगर अब भी नही चेते तो समाजवादी लोग सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles