हिंदू नाबालिक लड़की को मुस्लिम युवक द्वारा भगाने पर टेंशन, लव जिहाद के विरोध में बाजार बंद।
उत्तराखंड के जिले में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद टेंशन में कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर भर के व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद कर जुलूस निकाला। लव जिहाद के विरोध में बाजार बंद।
उत्तराखंड के जिले में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद टेंशन में कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर भर के व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद कर जुलूस निकाला। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जाए। आपको बता दें कि मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामला सामने आया था।
हालांकि लोगों ने युवक और उसके साथी को पकड़ लिया था। पुरोला की घटना से गुस्साए व्यापारियों वह विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने चिन्यालीसौड़ और डुंडा बाजार बंद रखते हुए सड़कों पर उतरकर जुलूस प्रदर्शन किया। साथी चिन्यालीसौड़ में तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर बाहरी लोगों पर नकेल कसने की मांग रखी।
मंगलवार सुबह चिन्यालीसौड़ के पांच व्यापार मंडल इकाई के व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग टैक्सी स्टैंड चिन्याली में एकत्रित हुए। जहां से जुलूस निकालकर पीपलमंडी बाजार होते हुए श्यामपुर के देवी मंदिर से सुलीठांग होकर तहसील परिसर पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर जय श्रीराम के नारों की गूंज भी खूब सुनाई दी।
तहसील परिसर में जुलूस आम सभा में तब्दील हुई। यहां वक्ताओं ने कहा कि बाहरी लोग पहाड़ की शांत माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बाहरी लोगों को दुकान किराए पर नहीं देने से पुरोला जैसी घटनाएं थम सकती है। व्यापार मंडल पदाधिकारी अमित सकलानी ने कहा कि गढ़वाल में कई ऐसे स्थान हैं, जहां के बाजार धर्म विशेष के बाहरी लोगों से पटे हैं।
मकान व दुकानों में बाहर के लोग हैं। आए दिन रोज नए लोग इन जगहों पर दिखते हैं। जिन का सत्यापन होना जरूरी है। डुंडा बाजार में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन कर दो पर 1:00 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष अमित सकलानी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शीशपाल चंद रमोला, सुभाष नौटियाल, बिजेंद्र कोहली, ओम प्रकाश सेमवाल, सचिन पंवार आदि थे।
ये है मामला
बता दें कि पुरोला में बीते 26 मई को एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद से व्यापारी और हिंदू संगठन के लोग आक्रोशित हैं। ऐसी घटना फिर से ना, हो इसके लिए चिन्यालीसौड़ में हिंदू जागृति संगठन, व्यापारियों समेत अनेक छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया है।
फोटो-01 मंगलवार को चिन्यालीसौड़ में सड़क पर उतर जुलूस प्रदर्शन करते स्थानीय व्यापारी वह हिंदू संगठनों के लोग।
पुरोला में बंद पड़ी दुकान खोलने को सहयोग मांगा
नगर पंचायत पुरोला में सामुदायिक विशेष की दुकानें पिछले 1 सप्ताह से ज्यादा समय से बंद पड़ी है। दुकानें खोलने को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने व्यापार मंडल से सहयोग मांगा है। वही जारी गतिरोध के बीच व्यापार मंडल पुरोला के पदाधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए समुदाय विशेष के लोगों से सोए की जिम्मेदारी पर ही दुकानें खोलने को कहा। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने समुदाय विशेष के व्यापारियों की सदस्यता भी समाप्त कर दी है। नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत समुदाय विशेष के व्यवसायियों की मंगलवार को 1 सप्ताह बाद भी प्रतिष्ठान बंद है।